जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इंजेंडर हेल्थ के जिला समन्वयक सुदर्शन शुक्ला, आईडीएफ के कौशिक पाल, परियोजना प्रबंधक अमरेश कुमार, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का, मेराज अख्तर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।सम्मेलन में परामर्शदाता ने उपस्थित किशोर किशोरी पियर एजुकेटर को किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समुचित तरीके से निदान करने का सुझाव दिया। जिला समन्वयक सुदर्शन शुक्ला ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। बताया गया कि स्त्री हो या पुरुष प्रत्येक व्यक्ति की शादी और गर्भधारण करने के लिए सही आयु और सही समय होना जरूरी है।वहीं कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने सम्मेलन में भाग लेने आए पियर एजुकेटर को अपने क्षेत्र में किशोर किशोरी के स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े विषयों पर उन्हें जागरूक करने की बात कही। मौके पर डॉ परमानंद, चरण टुड्डू, सचिन कुमार, सूरज कुमार,राजेश सिंह, राजेश मंडल, रेखा देवी, पूनम सिंह, बंधना देवी, नजमा खातून, अजमेरी खातून, मुस्तकीम खातून,प्रीति कुमारी, डोली कुमारी, साक्षी कुमारी, आरती कुमारी, सोनम कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित बड़ी संख्या में किशोर किशोरी उपस्थित रहे।

