किसान देश की प्रगति एवं विकास में रीढ़ की हड्डी होती हैं । किसानो से ही देश अपने खाद्यानों की पूर्ति करता हैं,देश की खुशहाल एवं समृद्ध कर सकता हैं देश की आजादी के बाद भी किसानों की स्थिति अच्छी नहीं हैं । किसान दिवस के अवसर पर किसान क्लब के अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह किसान क्लब के सचिव मुकुंद साव बोल रहें थें, उन्होंने कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह थे जिन्होंने किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया था,उन्होंने यह हमेशा साबित करने की कोशिश की ,कि बिना किसानों को देश का विकास संभव नहीं हो सकता,श्री सिंह हमेशा चिंता करते थे कि किसानों को उपज का उचित दाम मिले,उनका कहना था की भारत का संपूर्ण विकाश तभी संभव है जब किसान, मजदूर गरीब सभी खुशहाल होंगे,इस कार्यक्रम को प्रेमचंद राम,केशरी नायक, मो जाबिर ,टुकन साव ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम का संचालन केशरी नायक ने किया ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।