बरकट्ठा:- सोमवार सुबह से से ही प्रखंड क्षेत्र में सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की इंटरनेट सेवा सरकार के निर्देशानुसार अगले आदेश तक बंद कर दी गयी जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ । सोमवार की सुबह जब लोगो की नींद खुली और अपनी आदतों के अनुसार लोगो ने जब मोबाइल का व्हाट्सएप ,फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य कार्यो के लिए नेट चालू किया तो नेट नही चलने के कारण लोग घबरा गए ।लोगो के मोबाइल पर मैसेज आया कि ” सरकार के निर्देशानुसार अगले आदेश तक आपके क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है । ” लोगो ने अपने रिश्तेदारों ,दोस्तो और आसपास के क्षेत्रों में फ़ोन कर पूछा कि आपके यहाँ क्या नेट चालू है ?हर जगह से सिर्फ एक ही जवाब आया कि नेट बंद है । 36 घण्टे के बाद लगभग 5:30 पीएम से इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो पाई। इंटरनेट सेवा बहाल नहीं होने से दो दिनों से बैंक, प्रखंड मुख्यालय और इंटरनेट से जुड़ी सभी कार्य बंद रहे । जिसका असर हुआ कि आमलोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इससे पता चलता है कि इंटरनेट लोगो के आम कार्यो की तरह लोगो के कार्यो के साथ जुट गई है ।लोग दो दिनों से बार बार अपने मोबाइल का नेट चेक करते दिखे ,लेकिन लगभग 36 घंटे तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी । पूरे क्षेत्र में दो दिनों से नेट बंद होने का चर्चा लोगों के बीच खूब रही ।