स्वाथ्य केंद्र में एक महिला की मौत अपने घर मे ताला जड़ कर एनएनएम हुई फरार



राजकुमार राणा चौपारण ।

चौपारण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बेला निवासी गणपत राणा की 30 वर्षीय पुत्री की महराजगंज स्थित अरुणा सिन्हा के क्लिनिक में हुई मौत। एएनएम फरार, परिजन बोले की मौत के बाद हजारीबाग किया गया रेफर , मामले की जांच प्रारम्भ, लगातार अरुणा सिन्हा के क्लिनिक में होती रहती हैं मौत पर कुछ दिनों के बाद पुनः क्लीनिक खुल जाता है क्लिनिक। उप स्वाथ्य केंद्र महराजगंज फिर से विवादों में।
ईलाज के दौरान एक महिला की मौत। मृत हो जाने के बाद किया हजारीबाग रेफर।
शव के साथ परिजनों का हंगामा, किया सड़क जाम मृतक महिला अंकुरवां बेला की बताई जा रही है।

Related posts