वार्ड नं 8 मे इट बिछाने के काम ठेकेदार कर रहे है भारी घोटाल और दूसरी ओर सरकार को लगा रहै चुना ।निवेदन पूर्वक आपका ध्यान उपरोक्त विषय कि ओर आकृष्ट करना चाहूँगा कि धनबाद लोयाबाद वार्ड नं 8 मे ठेकेदार घटिया क्वालिटी का इट बिछाकर अधूरा काम करके पब्लिक और अधिकारीयों को गुमराह करके बिल लेने का प्रयास कर रहे है जो की इट बिछाने के काम ठेकेदार भारी घोटाला कर सरकार को लाखो का चुना लगा रहा है इसकी जाँच कराया जाए तो ठेकेदार की सच्चाई सामने जा जाईगी और ठेकेदार की बिल पर रोक लगाया जाए क्योकी ठेकेदार सरकार को भारी चुना लगा रहे है । वार्ड आठ मे इट बिछाने का जो कम चल रहै है इट का क्वालिटी का जाँच किया जाए और वार्ड आठ मे जहा जहा इट बिछाने का काम ठेकेदार को टेंडर दिया गया है वह सब जहा अच्छा से निरीक्षण किया जाए और जहा जहा अधूरा काम हुआ होगा तो बिल पर रोक लगाया जाए और साथ ही जाँच मे इट की क्वालिटी खराब निकलती है तो बिल पर रोक लगाया जाए और ठेकेदार पर कायवाई किया जाए क्योकी यह सरकार को चुना लगा रहै है ।अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है अपने स्तर से जांच करा कर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।