पर्यटन ,कला, संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निदेश के आलोक में आज सोमवार हजारीबाग कर्जन स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता प्रारंभ। इस प्रतियोगिता में 10 से 12 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग लेंगे। मौके पर मौजूद जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निकालकर खेलों में भविष्य संवारने के लिए यह प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 4 दिनों तक चलेगा जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन ,वॉलीबॉल के चारो खेलो को मिलाकर 20 बालक एवं 20 बालिका का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे । जहां अंतिम रुप से चयनित होकर वे सभी डे बोर्डिंग एवं आवासीय विद्यालयों में नामांकन करा पाएंगे । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को बैटरी टेस्ट के तहत लंबाई ,वजन , वर्टिकल जंप ,30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट ,मेडिकल बॉल थ्रो ,शटल रन ,800 मीटर रन एवं एथलेटिक्स में चयन के लिए 60 मीटर एंड 300 मीटर रन एवं बॉल थ्रो की जांच प्रक्रिया से सभी को गुजरना पड़ेगा । चयन प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स में चयनित होने के लिए जिले भर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों से लगभग 115 बालक – बालिकाओं ने भाग लिया। इसके लिए जिले के संबंधित खेल के विशेषज्ञों के अलावा 15 शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया जिनमे कौलेश्वर गोप, अनुकंपा रुंडा, अविनाश कुमार, सोनी कुमारी, गोपाल राम, सरोज मालाकार, पवन कुमार, सागर कुमार, अभीषेक कुमार, गोविंद गुप्ता, अमित शर्मा,अमित सागर, मुदस्सिर खान, पंकज कुमार, अभिनव गुप्ता, त्रिवेणी प्रसाद, वीरेंद्र यादव, मनीष कुमार,कुँवर प्रसाद, राजन गुरुंग के अलावा जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक शेखर शर्मा ,विकास कुमार दास,आकाश कुमार दास जोचयन प्रतियोगिता में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।