हजारीबाग केंद्रीय सीआरएम ( सेंट्रल रिव्यू टीम) की टीम सोमवार को हजारीबाग परिसदन में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जेएसएलपीएस के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित सभी तरह की योजनाओं की समीक्षा बैठक की| उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चल रही योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया|
केंद्रीय टीम में तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन, नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम व एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल थे| केंद्रीय टीम झाखंड में मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण,श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना, एनआरएलएम,पीएमजीएसवाई सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी सहित स्थल निरीक्षण भी किया| उन्होंने चुरचू प्रखंड एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र,आनंद बुक्स का भी भ्रमण किया| यह टीम 19 से 22 फरवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों का भ्रमण करेगी|