हजारीबाग:हाईवा और ट्रक की आपस में भिड़ंत बाल-बाल बचे ड्राइवर।



बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पुल के समीप सोमवार शाम करीब 5:00 बजे एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक, दूसरे ट्रक से टकरा जाने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बची। हाइवा ट्रक की गति अत्यधिक होने के कारण कोलकाता की ओर जा रही दूसरी ट्रक से टकरा गई।सड़क के किनारे रैलिंग होने के कारण दोनों ट्रक पलटने से बचे तथा दोनों ट्रकों के ड्राइवर भी बाल बाल बचे ।सूत्रों के अनुसार हाईवा ट्रक संख्या BR01G3508 जिसमें छड़ लदा हुआ था तथा ट्रक संख्या RJ 19GE5192 जिसमें कपड़ा लोड था की भिड़ंत होने से आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा ड्राइवरों को गाड़ी से निकालने में जुट गए थे ।समाचार लिखे जाने तक ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसे इलाज हेतु सीएचसी भेज दिया गया था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने गोरहर थाना पुलिस को दी।

Related posts