बरकट्ठा:- जंगली हाथियों के झुंड ने बरकट्ठा के चुगलामो में एक महिला और एक पुरुष का जान ले लिया था। वहीं छह माह पूर्व गोरहर,चुगलामो के सिमरिया में धान के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। तथा कुछ घरों को भी तोड़ दिया था। बताया जाता है कि जंगली हांथी भटकते हुए वर्ष में एक बार बरकट्ठा की ओर आ जाता है। वहीं चलकुशा प्रखंड के मनैया, जमसोती में भी हाथियों ने बीते रात घर तोड़े और फसलों को बर्बाद किया । हाथियों के झुंड कब इलाके में आ जाए इसे लेकर लोग सशंकित रहते हैं। इलाके में सबसे अधिक आगमन महुआ फूलने के बाद क्षेत्र में जंगली हाथियों का होता है।