अजीत पवार के दक्षिण मुंबई में स्थित एनसीपी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इससे पहले दफ्तर की चाबी गुम हो गई थी. अजीत पवार की टीम नए दफ्तर के बाहर कार में बैठी थी. दावा किया गया है कि इस बंगले में उद्धव गुट के नेता अब्बादास दानवे के PA रहते थे, जो अब चाबी ले कर गुम हो गया है. इसके बाद अजीत पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने दरवाजे को धक्का मारकर खोल दिया.
झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की
झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की*