बगावत के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को एक और झटका लगा है और पूर्व राज्यमंत्री और एनसीपी विधायक प्राजक्त तनपुरे ने अजित पवार से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि प्राजक्त तनपुरे शरद पवार गुट के विधायक है. इसके अलावा विधायक दत्ता भरने ने भी अजित पवार से मुलाकात की है. विधान परिषद सभासद रामराजे निंबालकर और सांसद सुनील तटकरे ने भी अजित पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की.
झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की
झारखंड की चुनावी परिणम से जरूरत है भाजपा हीं नहीं झामुमो को भी सबक लेने की*