बरकट्ठा:- प्रखण्ड के ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बरही प्रखण्ड अन्तर्गत दुलमहा गाँव में नाबालिग रुपेश पाण्डेय की पीट पीट कर निर्मम हत्या करना माॅब लिंचिंग का सबसे निकॄष्ट उदाहरण है ।इस मामले में बरही विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में आरएसएस पर अशांति फैलाने का गंभीर आरोप लगाने संबंधी आडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर आरएसएस और भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है ।आरएसएस के खिलाफ गलत बयानबाजी कर विहिप के पदाधिकारियों ने विधायक के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है और कहा जब तक विधायक बयान वापस नहीं लेते तबतक विरोध जारी रहेगा ।आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसका कार्य हिन्दू समाज को सुदृढ़ एवं सशक्त करना है ,ना कि विद्वेष फैलाना ।
कहा कि हेमंत सरकार से मांग करता हूँ कि हत्यारों को फांसी की सजा हों और रूपेश पाण्डेय के घरवालो को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए। नामजद सभी 27 आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तारी हो। प्रशासन इस मामले को गंभीरता पुर्वक नहीं लेती है या मामले का लीपा पोती करती है तो भाजपा सड़क से सदन तक उतरने का कार्य करगी |