यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिया का परीक्षाफल हुआ घोषित, जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में हाई स्कूल में अग्रसेन बालिका इंटर का परीक्षाफल न0 1 , डी0डी0 कबाडी न0 2 , एम0एस0 इंटर कोलिज न0 3 , जैन इंटर कोलिज चतुर्थ न0 पर व अग्रसेन इंटर कोलिज पाँचवें न0 /स्थान पर रहा यूपी बोर्ड का हाई स्कूल का परीक्षाफल घोषित हो गया जिसमें जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में गैर सरकारी स्कूल अग्रसेन बालिका इंटर की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा के बताये अनुसार 98.80 प्रतिशत रहा ओर सरकारी स्कूलों में दामोदर दास कबाड़ी का हाई स्कूल का परीक्षाफल प्रधानाचार्या प्रियंका शर्मा के बताये अनुसार 95.83 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान पर मुस्कान पुत्री मो0 अयाज अहमद, द्वितीय स्थान पर साईमा पुत्री मो0 अकरम तथा तृतीय स्थान पर प्रिया पुत्री विजय कुमार रही। ओर एम0एस इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य डा0 राजकुमार सिंह के बताये अनुसार हाई स्कूल का परीक्षाफल 94.50 प्रतिशत रहा जिसमें प्रथम छात्र चेतन सिंह पुत्र ब्रजवीर सिंह, द्वितीय स्थान पर तुषार कोशिश पुत्र मुकेश शर्मा तथा तृतीय स्थान पर तैयया पुत्री रविद्रा रही। ओर जैन इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य के सतवीर सिंह के बताये अनुसार 89 प्रतिशत रहा ओर इसके अलावा अग्रसेन इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य एन0के गर्ग के बताये अनुसार हाई स्कूल का परीक्षाफल 83 प्रतिशत रहा। जिसमें अभिषेक शुक्ला के 600 में से 499 अंक मिलें।
इस प्रकार नगर सिकन्दराबाद में गैर सरकारी अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज न0 1 पर रहा ओर सरकारी इंटर कोलिज में सबसे अच्छा व उत्तम परीक्षाफल डी0डी0 कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज का रहा उसके बाद दुसरे न0 पर एम0एस इंटर कोलिज का परीक्षाफल रहा। ओर इसके अलावा अग्रसेन इंटर कोलिज का परीक्षाफल तृतीय न0 पर रहा। इंटर का परीक्षाफल कक्षा 12 वी के परीक्षाफल में गैर सरकारी स्कूलों में अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा के बताये अनुसार परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा जिसमें प्रथम कु0 सपना , द्वितीय ईशा नागर व राधिका, तृतीय स्थान पर अंजलि भाटी रही। ओर सरकारी स्कूलों में एम0एस0 इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य के बताये अनुसार परीक्षाफल 90.90 प्रतिशत रहा जिसमें कोमर्श साईड से गिरीश कुमार पुत्र राजेश प्रथम, ओर साईसं साईड से प्रथम कृष सैनी पुत्र राजेश सैनी व गुल्फसता खान पुत्री जावेद खान रही। जैन इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य के बताये अनुसार परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा ओर अग्रसेन इंटर कोलिज के प्रधानाचार्य के बताये अनुसार परीक्षाफल 85 प्रतिशत रहा जिसमें कु0 रीना सिंह प्रथम अंजना भाटी रही। इस प्रकार गैर सरकारी स्कूलों में अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज इंटर परीक्षाफल में न0 1 रहा। सरकारी स्कूलों में एम0एस0 इंटर कोलिज न0 1 पर जैन इंटर कोलिज न0 2 पर अग्रसेन इंटर कोलिज तीसरे न0 पर रहा।