बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद में बिजली विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मुहल्ला निवासियों में मचा हड़कंप मची भागदौड़



सबसे ज्यादा बिजली चोरी वहाँ पर की जाती हैं जहां अवैध कोलोनी काटी जाती है कयोंकि उन कोलोनीयों बिजली पानी सड़को की सबसे बड़ी समस्या होती है। बिजली दूर दराज से चोरी करके या बिजली कर्मीयों से साँठगाँठ करके अक्सर चलाते हैं। ओर जब बिजली कर्मीयों से लेनदेन पर बिगाड़खाता हो जाता है तभी वो लोग बिजली चोरी करने के आरोप में पकड़े या पकड़वाये जाते है। ओर कुछ साँठगाँठ करके छुट जाते हैं। ओर जो साँठगाँठ नहीं करते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है। इस बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा ए0बी0सी केवल की लाईनें बिछवायी गयी। मगर शातिर चोर अभी भी बिजली चोरी करने से बाज नहीं रहे हैं। उसी क्रम में चोरी पर लगाम लगाने हेतु आज सुबह तड़के में बिजली विभाग ने नगर सिकन्दराबाद में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। का यह चोरी रोको अभियान एक्स0ई0एन / अधिशासी अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। एक्स0ई0एन अजय कुमार व उपखंड अधिकारी नितीन वर्मा ने बताया कि यह अभियान नगर के शेखबाडा़ गोरखी क्षेत्र में चलाया गया। जिसमें 22 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ओर बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके अलावा सूत्रों का दावा है कि 4 लोगों ने बिजली वालों से साँठगाँठ कर अपना पीछा छुडा़ लिया है।

ब्यूरों -पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts