कोरांव प्रयागराज के कैशाई राम झुरा देवी महाविद्याल कोरांव में भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ कोरांव इकाई की अमृत महोत्सव के बारे में और 15अगस्त के बारे और सदस्य इकाई को मजबूत कैसे हो के बारे में नए सदस्यों को जोड़ने के बारे में आदि विषयों पर परिचर्चा की गई इसी कड़ी में कोरांव इकाई के कोषाध्यक्ष श्री विवेक मिश्रा के साप काटने पर भगवान से विनती प्रार्थना भी किया गया कि वे अति शीघ्र स्वाथ्य हो ठीक हो इसमें उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी डा रामजी प्रजापति प्रयागराज,जय शंकर भास्कर तहसील अध्यक्ष कोरांव ,राम सखा सिंह पटेल तहसील महा सचिव कोरांव ,विश्वनाथ प्रताप सिंह उपाध्यक्ष कोरांव ,प्रवीन सिंह तहसील संगठन मंत्री कोरांव,ब्रह्म प्रकाश आर्य ,तहसील आय व्यय निरीक्षक मंत्री कोरांव, नित्यानंद मिश्रा आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे ।