यूपी सरकार ने पेंठ बाजारों को पुराने स्थान से हटाकर नये स्थानों पर लगवाने के आदेश जिले के मुखिया जी को दिये थे। सरकार के अनुपालन में सभी तहसीलों में उपजिला अधिकारीयों ने पेंठ बाजार को नये स्थान पर लगवाना शुरु कर दिया था मगर कुछ पेंठ व्यापारी अपनी मनमानी व हठधर्मी चलाते हुए पुरानी जगह पर दुकाने लगाने लगे। मगर स्थानीय प्रशासन की हनक के आगे पेंठ व्यापारियों की एक ना चल सकी।
उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में भी उसी तरह पेंठ का स्थानांतरण करा दिया गया मगर कुछ पेंठ व्यापारी अपनी हठधर्मी के कारण कानून को ताक पर रखकर पुराने स्थान पर पेंठ लगाने लगे। ओर स्थानीय प्रशासन की अनदेखी व हीलीहवाली के कारण इन पेंठ व्यापारीयों की संख्या बढ़ती गयी ओर आज देखने में आ रहा है कि इस पेंठ व्यापारीयों ने नगर के जुलाहेबाडे़ की मैन रोड़ पर कब्जा कर सड़क पर ही दुकानें लगानी शुरू कर दी। जिसका परिणाम आमजनों के साथ स्कूल की बसों का गुरजना दुष्वार हो गया है। ओर प्रशासन देखभाल कर अनजान बना बैठा है। इसी मामले की शिकायत 2 दिन पूर्व हिंदू जागरण मंच के पदाअधिकारीओं ने नगर के मुखिया राकेश कुमार से की थी मगर शिकायत के बावजूद भी आज गुरूवार की पेंठ का नाजारा जस का तस रहा। ओर स्कूल की बसों का आवागमन ठप नजर आया।
इस बाबत जब हमारे जिले के संवाददाता ने नगर के मुखिया / एस0डी0एम राकेश कुमार से वार्ता की तो साहब बोले की कया पेंठ वहीं पर लग रही है यानी की 2 दिन पूर्व की गयी शिकायत में मुख्य बिंदु पेंठ का था शिकायत को इतनी जल्दी भूल जाना कया दर्शाता है। यह एक बडा सवाल है। जबकि साहब ने सभी समस्याओं का समाधान कराने की बात कही थी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-15/09/2022