यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना गुलावठी में बीती रात को गुलावठी पुलिस ने बाछिंत चल रहा एक बदमाश को जब गिरफ्तार करने की कोशिश की तभी बाछिंत बदमाश व उसके साथी ने फायरिंग शुरु कर दी जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने के कारण वह घायल हो गया ओर दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया।
कोतवाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुफैद नाम का बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी ओर बताया कि इस बदमाश मुन्फेद एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। इसलिए इसको गिरफ्तार करने की जब कोशिश की तभी इस मुफैद नाम के बदमाश व उसके साथी ने फायरिंग शुरु कर दी इसलिए जबाबी कार्यवाही में हमारी टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी जिसमें इस मुफैद को गोली लग गयी ओर इसका दुसरा साथी भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश हमारी टीम कर रही है ओर घायल मुफैद को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-12/10/2022