बता दे आजकल दीपावली का शुभ अवसर चल रहा है इस पर्व के मौके पर संगठन, समिति, फर्म आदि के पदाअधिकारी अपने कर्मचारी /अधीनस्थों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ मिठाई , कपड़े पुरुषकार, गिफ्ट पैक आदि देकर सम्मानित किया करते है।
उसी क्रम में आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात क्षेंत्र के गांव गेसुपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ को चाँदी के सिक्के , नगद पुरस्कार व मिष्ठान आदि वस्तु देकर सम्मानित किया ओर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक विनीत कुमार, कॉलेज के प्रबंधक हिमांशु अग्रवाल , मोहित, कुवँरपाल, रामदत्त शर्मा, योगेन्द्र शर्मा व समस्त स्टाफ़ एंव शशिकांत शर्मा कवर्धा किरणपाल भारती, तलक राम यादव ,अखिलेश यादव, कस्तूरी देवी, आदि सभी उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों -पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।