मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ पर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव भजन कीर्तन कर मनायी बंसत पंचमी
बता दे की आज 26 जनवरी को बंसत पंचमी का पर्व पूरे भारत देश में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूत्रों व शास्त्रों का दावा है की आज से मौसम में बदलाव आने लगता है ओर आज से ठीक सवा महीने बाद होली का त्यौहार आ जाता है। आज बंसत रखने के बाद जगह-जगह फाग खेलने शुरु हो जाते है। ओर आज से ही होली की नींव रख दी जाती है उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ व गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर भगवान का गुणगान बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया।ओर फूल बरसाकर खुशी मनायी ओर सभी भगवान जी को पीला चंदन व गुलाल लगाकर फिर एक दूसरे को चंदन व गुलाल लगाकर खुशी मनायी ओर भंडारा एंव प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा कायस्थबाडा़ रामबाडे़ में गुरुद्वारा साहिब में साधू महात्माओं ने अपने गुरुजी की आरती वंदना करके प्रसाद ग्रहण किया। ओर उसके बाद सभी नगरवासीयों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके की झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-26/01/2023