बुलंदशहर अगौता क्षेत्र में खुन के रिश्ते हुए तार-तार, पैसो के चक्कर में 2 कलयुगी बेटों ने पिता की पीट पीटकर की हत्या



बता दे आजकल कलयुग महाराज का प्रकोप इतना बढता जा रहा है सार रिश्ते नाते कोई मायने नहीं रखते जो लोग रिश्ते नातों को भलि भाँति प्रकार से समझते व निभाते है वही लोग साधू संत व राम रहीम कहलाने लायक होते हैं। मगर ऐसे कलयुग में ऐसा कम होता जा रहा है ओर बेरुखी व लालच के वशीभूत होकर लोग सारे रिश्ते नातें ताक पर रखकर वो सबकुछ कर बैठते हो की बाद में पछताना पढता है।
ऐसा ही एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना का सामने आया है। कि 2 कलयुगी बेटों ने अपने साले के साथ मिलकर चंद पैसो की ख़ातिर अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया।
एस0पी0 सीटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया की आज बुलन्दशहर क्षेत्र के गांव अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में दो कलयुगी बेटों ने अपने साले के साथ मिलकर खुद के पिता को ही डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जिनका नाम राहुल, पौरश ने अपने साले ललित के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था बताया गया की यह वारदात को उस वक्त की हैं जब पिता सतीश अपने खेत से कुछ गन्ने काटकर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरके क्रेशर पर डालने गया था।ओर बताया की मृतक के भाई की तहरीर पर तीनों के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज कर ली गयी है ओर एक आरोपी बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और 2 फरार होने में कामयाब हो गये जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
मृतक के भाई का कहना है की ये कलयुगी बेटे नहीं चाहते थे कि पिता गन्नों के पैसों को अपने पास रखें । इसी के चलते दोनों आरोपी बेटे अपने साले को साथ लेकर क्रेशर पर पहुंचे और बूढ़े पिता पर डंडों से जमकर प्रहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क।
दि0-24/02/2023

Related posts