बता दे की फाल्गुन माह में आजकल जगह-जगह होली का माहौल चल रहा है ऐसे में हर कोई रंग में सराबोर होना चाहता है इसलिए जगह-जगह विभिन्न संगठनों व संस्थानों में फाग खेले जा रहे हैं ओर होली मिलन के कार्यक्रम किये जा रहे है। उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव सलेमपुर में कसतूरबा गांधी स्कूल में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद स्कूल के छात्रोंओं ने होली से संबंधित कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ओर होली मिलन के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा बच्चों को दी। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों में उत्साह नजर आया। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में स्कूल के बच्चों व अध्यापिकाओं ने मिलजुलकर फूल बरसाकर व एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेलकर खुशी मनायी ओर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामना दी इस होली मिलन के कार्यक्रम में स्कूल की वार्डन बीना तीतोरिया मय स्टाफ के मौजूद रही।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-05/03/2023