Posted by Dilip pandey
वाराणसी न्यूज़:-एक तरफ रामचरितमानस को लेकर सियासी गलियारों में विवाद चल रहा है तो वहीं धर्म नगरी काशी में रहने वाले केरल के जगदीश पिल्लई ने 138 घंटे में रामचरितमानस को गाने के रूप में गाकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया. 15 हजार से ऊपर चौपाइयों को लयबद्ध कर के संगीत के साथ सजाकर दुनिया का सबसे लंबा गीत बना दिया है. जगदीश पिल्लई को इस अवसर पर बधाई देने खुद यूपी सरकार में मंत्री दया शंकर मिश्रा भी पहुंचे, जिन्होंने खुद इस राम चरितमानस के इस गाने को सुना.डॉ जगदीश पिल्लई वाराणसी में लेखक और रिसर्चर हैं. इन्होंने पहले भी अन्य विधाओं में रिकार्ड बनाया है. लेकिन इस बार इनके रिकार्ड की चर्चा खूब हो रही है. इस बार 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकेंड तक लगातार चलने वाला रामचरित मानस का ऑडियो पाठ का गाना बना दिया. यह दुनिया का सबसे लांगेस्ट सॉन्ग बन गया है. जिस पर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने मुहर भी लगा दी है. इसके पहले इंग्लैंड की म्यूजिक बैंड के नाम यह रिकॉर्ड 115 घंटे और 45 मिनट का था, जिसे डॉ पिल्लई ने तोड़ दिया है.
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज