इस रोज PM जायेंगे महाकुंभ, कब-कहां रुकेंगे
PM मोदी का कल यानी 5 फरवरी को महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) दौरा प्रस्तावित है। वे यहां संगम में पवित्र स्नान करेंगे। जानकारी के मुताबिक कल सुबह 10 बजे वह महाकुंभ पहुंचेंगे और यहां वे अरैल घाट से बोट के जरिये संगम जायेंगे। PM करीब 1 घंटे प्रयागराज में रहेंगे।
PM मोदी का पूरा शेड्यूल ( Mahakumbh 2025 )
PM मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह 10 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे।
इसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टर के साथ अरैल स्थित DPS मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
यहां से PM मोदी निषाद राज क्रूज़ से संगम में डुबकी लगाने जायेंगे।
इसके बाद वह गंगा पूजा और आरती करेंगे। इस दौरान PM मोदी अखाड़े, आचार्य वाड़ा, दंडीवाडा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे।
करीब 1 घंटे यहां रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस लौट जायेंगे।
You must log in to post a comment.