Posted by Dilip pandey
चेन्नई न्यूज़:-तमिलनाडु के विल्लुपुरुम और चेंगलपट्टु जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या मंगलवार को 20 तक पहुंच गई. पुलिस ने कहा कि विल्लुपुरम में 13 और चेंगलपट्टु में 7 लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अमरान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से जब्त जहरीली शराब में मेथेनॉल की मौजूदगी का पता लगाने के लिए उसे लैब भेजा गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद करीब 55 लोगों का दोनों जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त