Posted by Dilip pandey
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने संदिग्ध ट्रेडिंग गतिविधियों से निपटने के लिए नए नियमन का प्रस्ताव किया है। इसके जरिये बाजार नियामक को उन इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने में और सक्षम होगा जो बिना फंडामेंटल के असामान्य लाभ कमाते हैं।
परिचर्चा पत्र में सेबी ने प्रतिभूति बाजार संदिग्ध ट्रेडिंग गतिविधियों पर रोक के लिए मसौदा पेश किया है। इसका उद्देश्य कपटपूर्ण गतिविधियों जैसे फ्रंट रनिंग, फर्जी खातों का उपयोग, शेयरों के दाम में हेरफेर करने तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के दुरुपयोग पर रोक लगाना है।
वर्तमान में बाजार नियामक धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार तथा भेदिया कारोबार निषेध नियमन के जरिये इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करता है। हालांकि मेसेज के अपने आप डिलीट होने जैसी नई तकनीक के आने से मौजूदा नियमन ढांचे के तहत नियामक को उल्लंघन साबित करने में चुनौती का सामना करना पड़ता है।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त