डैलस (टेक्सास)नॉर्थ अमेरिका: अमेरिका के डलास शहर में आयोजित मिस टीन एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023 का आयोजन नैंज विजन के द्वारा प्रायोजित किया गया इस प्रतियोगिता की विजेता झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो की समृद्धि बर्नवाल रही। समृद्धि को ताज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने पहनाया जिन्हें नैंज विजन के आयोजकों ने इस खास अवसर पर बुलाया था नैंज विजन की फाउंडर मेंबर नंदा तिवारी जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं और काफी वर्षों से डैलस शहर मे अपनी संस्था चला रही है साथ ही इस तरह के कई आयोजन कर कर वह अपने प्रदेश और भारतवर्ष के नए और उभरते हुए प्रतिभाओं को आगे लाने का अपने संस्था के माध्यम से अवसर देने का कार्य करती है ।श्रीमती तिवारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन करके नए प्रतिभागियों और हुनरमंद लोगों को नैंज विजन का यह मंच आगे भी अवसर देती रहेगी । इस दौरान समृद्धि के माता पिता विकास कुमार एवं सुचिता कुमारी मौजूद थे समृद्धि अभी कोपल हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा है और पढ़ाई में मेधावी छात्रा है और आगे लॉ और बिजनेस में पढ़ाई करना चाहती है ।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त