जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत के औरैया गांव के कमेटी द्वारा एक दिवसीय श्री 1008 अखंड सीताराम धुन सह महायज्ञ शनिवार को पूरे नेम निष्ठा के साथ आरंभ हुआ बताते चलें कि औरैया के ग्रामीण द्वारा समस्त पंचायत एवं प्रखंड वासियों के उत्थान हेतु एक दिवसीय सीताराम धुन महायज्ञ का आयोजन करवाया गया है। जिससे पूरे पंचायत में सीता राम महायज्ञ प्रारंभ होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। औरैया गाँव सहित प्रखंड भर के हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजा के अवसर पर माता भगवती व भगवान राम की पूजा अर्चना करने आए तथा पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख-शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी श्री श्री 1008 अखंड सीताराम धुन महायज्ञ संपन्न कराने हेतु डुमरी गाँव से प्रकांड विद्वान पंडित .विजय पाण्डेय द्वारा पूरे प्रखंड भर के कल्याण हेतु अखंड हवन का आयोजन किया गया
मोके पर उपस्थित यजमान कोकिल यादव, सुखदेव यादव ,सियाराम यादव त्रिवेणी यादव, राजेंद्र यादव रविराज कुमार, महेंद्र यादव ,सुभाष यादव ,विशुन्देव यादव, सुरेश यादव शुकदेव दास, द्वारका यादव , कामेश्वर पंडित,बमबम यादव, हिरदय शर्मा, सुनील शर्मा, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे ।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त