Gaya: खालसा यूथ परिवार ने बेटी की शादी में दिया सहयोग राशि





गया में खालसा यूथ परिवार के सदस्य राहुल अरोड़ा के द्वारा जानकारी मिली कि एक गरीब दंपत्ति परिवार बैरागी के रहने वाले है जो कोरोना महामारी से जूझ रहा था और पैसों की कमी के कारण बेटी की शादी नहीं हो पा रही थी खालसा यूथ परिवार के संयोजक परमीत सिंह बग्गा उर्फ अंकुश बग्गा ने बताया कि जांच करने के बाद पता लगा कि बेटी की शादी के लिए परिवार को पैसे की जरूरत है।
अंकुश बग्गा ने बताया कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि इस प्रकार की सेवा करने का मौका खालसा यूथ परिवार के सदस्यों को मिला सभी सदस्यों ने इस जिम्मेदारी को अपना समझकर निभाया और बड़ चड़ कर योगदान किया गया है सहयोग राशि में सुमन कथूरिया, धर्मेश खुराना, आशीष जैन, साहित जैन, रिंकू सलूजा इंदौर, दीपक छाबड़ा, राकेश आजमानी, राहुल पाल, शुभम जयसवाल, मोहित छाबड़ा, रवि गुप्ता, अंकुश छाबड़ा, राजू कुमार,मोनू कश्यप, मंटू कुमार, रवि छाबड़ा, ईशु दहूजा,लकी कुमार और अंकुश बग्गा ने मदद के तौर पर सहयोग और योगदान किया साथ ही साथ गुप्त सेवाएं भी आईं है।टोटल सहयोग राशि 35100/ पैतीस हज़ार एक सौ रुपए लड़की की मां के पंजाब एंड नेशनल बैंक में ट्रांसफर करा दिया गया है ।

Related posts