Gaya:प्रधानमंत्री के आवह्न पर युवा मोर्चा जिला मंत्री ने किया पौधारोपण
गया गया शहर में आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर जन्मदिवस तक के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवह्न पर पुरे देश में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का काम किया जा रहा है आज उसी परिपेक्ष में गया जिला भाजयुमो की जिला मंत्री डा करुणा कुमारी ने गया जिले के विभिन्न स्कूल और गैर सरकारी और सरकारी विद्यालय में जाकर पौधारोपण का काम कर रही है आज इन्हनी परिपेक्ष्य में कन्या+2 उच्च कन्या विधालय बौधगया, मध्य विधालय पुलिस लाइन,रामेश्वर सिंह टिचर्स ट्रेनिंग कालैज,डकण मध्य विधालय सिकरिया मोड,चरपदा ग्रामीण क्षेत्र में लगभग दो सौ विभिन्न प्रकार के पौधा का वृक्षारोपण की,डा करुणा कुमारी ने पार्टी से इस कार्य को काफी सहारणीय बताया और भविष्य में भी इब पर्यावरण संरक्षण कार्य को नियमित रखने का भरोसा जताई है वृक्षारोपण के इस कार्य में प्रचार्य शिवचन बाबु,राजा राम,शीला सिंह,माला कुमारी,रीना कुमारी,सरिता कुमारी के अलावा कई गणमान्य लोग उपिस्थत थे
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता