गया
अफगानिस्तान में मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की याद में रविवार को शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इंसाफ मंच की ओर से अम्बेडकर पार्क, गया में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 2 मिनट के मौन से हुई हैसभा की अध्यक्षता करते हुए इंसाफ मंच के तारिक अनवर ने कहा कि पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दीकी का अफगानिस्तान में जारी अशांति के बीच निधन काफी दुखद है। दानिश ने एक जोखिम और चुनौतीपूर्ण काम निभाते हुए अपनी जान दी है। अपने काम से उन्होंने भारतीय फोटो पत्रकारिता को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया था।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मोदस्सिर आलम ने कहा कि दानिश सिद्दीकी का जाना ईमानदार और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए एक बड़ी क्षति है। वो एक बड़े पत्रकार के तौर पर उभर रहे थे।इस कार्यक्रम में इंसाफ मंच से जुड़े तारिक़ अनवर, ऐपवा नेत्री रीता वर्णवाल, आमिर तुफैल, संजीत कुमार, मोदस्सिर आलम, दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध छात्र अरीब रिज्वी, मो. शेरजहां, मो. नाज़िश सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता