धीरज गुप्ता गया
गया ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार एड०बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों की जनगणना नहीं कराये जाने की घोषणा का घोर निंदा करते हुए कहा है कि इससे साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा व दलितों की विरोधी है।वह नहीं चाहती कि पिछड़े लोग भी आर्थिक व शैक्षणिक स्तर पर मजबूत हो। बीरेन्द्र गोप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री बिहार के दोनों सदनों में जातीय जनगणना कराये जाने के लिए प्रस्ताव पास कराते हैं तो दूसरे तरफ केन्द्र सरकार द्वारा मना कर दिये जाने पर चुप्पी साध लेते हैं।इससे साफ जाहिर होता है कि वे दोहरे मानसिकता के व्यक्ति हैं जो कुर्सी के खातिर किसी को भी तिलांजलि दे सकते हैं। श्री बीरेन्द्र गोप ने बिहार के बीजेपी नेताओं के हैसियत पर सबाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार के दोनों सदनों में भाजपा जातीय जनगणना का समर्थन करती है लेकिन संसद में बिहार के ही कठपुतली मात्र पिछड़े वर्ग के राज्यमंत्री से जातीय जनगणना नहीं कराने का एलान करवाती है। श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि पता नहीं केंद्र सरकार OBC की जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती? BJP को पिछड़े/अतिपिछड़े वर्गों से इतनी नफ़रत क्यों है? हमारे देश में
जनगणना में जानवरों की गिनती होती है,कुत्ता-बिल्ली, हाथी-घोड़ा, शेर-सियार, साइकिल-स्कूटर सबकी गिनती होती है,कौन किस धर्म का है, उस धर्म की संख्या कितनी है इसकी गिनती होती है लेकिन उस धर्म में निहित वंचित, उपेक्षित और पिछड़े समूहों की संख्या गिनने में क्या परेशानी है? उनकी गणना के लिए जनगणना किए जाने वाले फ़ॉर्म में महज एक कॉलम जोड़ना है। उसके लिए कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं होना है। अर्थात् सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा। जब तक पिछड़े वर्गों की वास्तविक संख्या ज्ञात नहीं होगी तो उनके कल्यानार्थ योजनाएँ कैसे बनेगी? उनकी शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बेहतरी कैसे होगी? उनकी संख्या के अनुपात में बजट कैसे आवंटित होगा? वो कौन लोग है जो नहीं चाहते कि देश के संसाधनों में से सबको बराबर का हिस्सा मिले? श बीरेन्द्र गोप ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी को बधाई दिया है जिन्होंने जातीय जनगणना के लिए अपने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लम्बी लड़ाई कि घोषणा की है। श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि
यह देश के बहुसंख्यक यानि लगभग 65 फ़ीसदी से अधिक वंचित उपेक्षित उपहासित प्रताड़ित वर्गों के वर्तमान और भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। मोदी सरकार पिछड़े वर्गों के हिंदुओं को क्यों नहीं गिनना चाहती? क्या उन पिछड़े वर्गों के 70-80 करोड़ लोग हिंदू नहीं है?
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर