गया भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और उन बहादुर और मजबूत दिल वालों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने हेतु अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया में एक यादगार समारोह का आयोजन 26 जुलाई 2021 को किया गया है । इस महान मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल, समादेशक, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कारगिल युद्ध के नायक ब्रिग्रेडियर बी एम करियप्पा, वीर चक्र एवं सेना मेडल थे । उन्होंने युद्ध के दौरान के अपने अनुभवों को अकादमी के जेंटलमैन कैडेट्स के साथ साझा किया। कारगिल विजय दिवस ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए महान बलिदान और 1999 में जम्मू एवं कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत की याद में मनाया जाता है । इस दिन पूरा राष्ट्र भारतीय सशस्त्र सेना बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता है ।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर