जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना द्वारा आयोजित उर्दू लिखने पढ़ने का पाठ्यक्रम उत्साह पूर्वक मुकम्मल किया साथ ही उन्होंने ग्रेड ए प्लस से
उक्त परीक्षा को पास की है। विभाग के द्वारा बुधवार को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर अल्पसंख्यक पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की इस कामयाबी पर जिले के उर्दू भाषी
लोगों में खुशी की लहर है एवं उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में डा मासूम रजा, मो अमानुल्लाह खां,मो इरशाद खां आदि शामिल हैं। गौरतलब हो कि राज्य की दूसरी सरकारी भाषा के रूप में उर्दू के प्रचार प्रसार एवं कार्यान्वयन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों के मद्देनजर सरकार की यह कोशिश है कि राज्य मुख्यालय से प्रखंड स्तर
तक के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम से कम इस हद तक उर्दू भाषा का ज्ञान हो जाए ताकि सरकार की भाषा नीति का कार्यान्वयन सहज एवं सुगम हो सके। इसी उद्देश्य के तहत उर्दू भाषा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है जिसके द्वारा उर्दू लिखने पढ़ने के पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाता है।