जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार शाम को पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन सोनो थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है। पुलिस को सजग और सक्रिय रहने की आवश्यकता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे। कहा कि थानों के संवेदनशील कांडों का जल्द निपटारा हो। अगर ऐसे मामलों में देरी होती तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता है।
एसपी ने थाने में दर्ज विभिन्न कांडों की समीक्षा की तथा संबंधित आईओ से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने थाने के विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया।मौके पर एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई त्रिपुरारी कुमार, एसआई मुकेश कुमार केहरी,एसआई अजय कुमार आदि मौजूद थे।