जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोढरी पंचायत में आज
बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। जल्द ही पूरे विधानसभा में सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा तो वहीं दो सौ करोड़ की योजनाओं का कार्यारंभ भी होगा। प्रखंड के ढोंढ़री में शुक्रवार को चेहल्लुम को ले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।उन्होंने कहा कि आप लोगों का प्यार हमें मिलता रहे तो मैं अपने विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में सबसे पहले पायदान पर ले जाऊंगा। बंद पड़ी बरनार जलाशय योजना के बारे में उन्होंने बताया कि योजना के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग अस्सी से पचासी फीसद तक पूरा हो चुका है। बहुत जल्द बरनार जलाशय का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके पूरा होने से जिले के छह प्रखंड लाभान्वित होंगे। क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आपसी सौहार्द कायम रखते हुए समाज में मिलजुल कर रहने की अपील की। कहा कि आप के मान, सम्मान और स्वाभिमान में तनिक भी आंच नहीं आने दिया जाएगा। पूरा जिला मेरे परिवार की तरह है और यहां सामाजिक सौहार्द कायम रहे, इसके लिए मैं प्रयास करता रहूंगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, गुलजार अंसारी,कुदरत अंसारी, असलम अंसारी,मनोज मंडल,मुमताज अंसारी,पूर्व प्रमुख आलमगीर अंसारी, कयूम अंसारी, छोटू मियां, राजकुमार राम, कपिल देव मंडल,अरुण वर्णवाल,भास्कर सिंह,सुरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता