जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार स्टेट आटो चालक संघ जमुई की एक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष नकुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आटो परिचालन के दौरान चालकों के साथ आए दिन हो रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बैठक में मौजूद ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राज कुमार झा ने आटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनसे वाहन के कागजातों को दुरुस्त रखने की अपील की। कहा कि संघ सभी आटो संचालक एवं चालकों को संरक्षण देगा।
आप सबों की समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष जारी रहेगा तथा समस्याओं से संबंधित पदाधिकारी को अवगत करवाया जाएगा। बैठक में आटो चालकों ने प्रशासन पर शोषण का आरोप लगाया।कहा कि महंगाई व प्रशासन के शोषण से उन लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। संघ के जिला सचिव भरत मंडल ने बताया कि बिना परमिट लंबी दूरी तक ई रिक्शा का परिचालन करना,आटो स्टैंड व पार्किंग की कमी के साथ ही चालकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव आदि समस्याओं को लेकर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलेगा और उनसे समस्या के निदान की मांग करेगा। बावजूद समस्याओं का निदान नहीं होता है तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शिशुपाल, शशि राय,अरुणदेव राय, दीपक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह, गौरव सिंह राठौर, मंटू उपाध्याय, अफजल अंसारी, विदेशी यादव,बेनी यादव, करण कुमार, मनोहर सिंह आदि मौजूद थे।