जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शराब की धरपकड़ के लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र में डाग स्क्वायड की मदद से छापेमारी अभियान चलाया और लोहा पंचायत के सलैया से झाड़ियों में छुपा कर रखा गया तीस लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान किसी शराब कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई मुकेश कुमार केहरी, पुलिस जवानों व डाग स्क्वायड की मदद से सलैया में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान सलैया में समर मुर्मू के घर के बगल स्थित झाड़ियों में छुपाकर रखे गए तीन प्लास्टिक के गैलन में तीस लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ।हालांकि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में कोई कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस जब्त शराब को थाने लाकर मामले में केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।