जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में रविवार को चार वारंटी को पकड़ा गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पीएसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के साथ चलाए गए छापेमारी
अभियान में सारेबाद से वारंटी कारू यादव को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं गुप्त सूचना के आधार पर भेलवा मोहनपुर से वारंटी बंगाली यादव, भीम यादव व नुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।