जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरकंडा मुस्लिम टोला मकतब में कार्यरत शिक्षिका बीवी निश्वर जहां का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। शिक्षिका भागलपुर की रहने वाली थी। शिक्षिका की मौत की खबर सुनते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम की उपस्थिति में विद्यालय में बच्चों व ग्रामीणों ने शोक सभा का आयोजन किया। शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी व दो मिनट मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ ए मगफिरत किया। वहीं प्रखंड के अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षिका निश्वर जहां के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने की बात कही। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रणव शेखर, विपिन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विष्णुदेव रविदास, अजीत कुमार मेहता,पंकज कुमार राम, मनोज राम,परमेश्वर यादव अली हुसैन अंसारी, एजाजुल हक आदि शामिल थे।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता