जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया और पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने उन लोगों के विरुद्ध सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है।थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में सोमवार को सहायक विद्युत अभियंता झाझा विश्वजीत कुमार सिन्हा मानवबल रामदेव कुमार , मिथिलेश कुमार ,प्रमोद कुमार व मुरारी कुमार के साथ सारेबाद पंचायत के सबैजोर व सारेबाद में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।सबैजोर गांव का कैलू यादव व सारेबाद का रामावतार पंडित बिजली कनेक्शन रहते हुए मीटर से बायपास कर अपने आवासीय परिसर में बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहा था तो सबैजोर का मुकेश यादव, भिखारी यादव व विकास कुमार सिन्हा अपने आवासीय परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहा था।सभी को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और बिजली चोरी में प्रयुक्त तार को जब्त कर लिया गया।जेई ने बताया कि कैलू यादव पर बकाया सहित ₹23331, मुकेश यादव पर ₹24623,रामावतार पंडित पर बकाया सहित ₹41952, भिखारी यादव पर ₹14963 व विकास कुमार सिन्हा पर ₹23823 जुर्माना किया गया है।