गया के चीन के तियानजिन फॉरन यूनिवर्सिटी बीजिंग में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर रहे छात्र नागसेन अमन के शव को भारत लाए जाने के सांसद विजय कुमार मांझी लगातार विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में हैं।इस सम्बंध में सांसद मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया की बुधवार को सांसद विजय कुमार मांझी ने लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर छात्र के शव को भारत लाने के विशेष आग्रह किया गया है।सांसद ने विदेश मंत्री को बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के होनहार छात्र की मौत की बेहद दुखद घटना है। इस घटना से मृतक के परिजनों के अलावा मेरे पूरे संसदीय क्षेत्र शोक की लहर है। सभी लोगों चाहते हैं कि मृतक का शव भारत लाकर परिजनों को सौंपा जाए।सांसद के मांग पर विदेश मंत्री जयशंकर ने आश्वस्त किया गया निवासी भारतीय छात्र का शव स्वदेश जरूर लाया जाएगा। इसके लिए चीन में भारतीय दूतावास के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के शव भारत लाया जाएगा।
इसके लिए सांसद ने विदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया गया है।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता