जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष, मंत्री सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाया। रक्सा निवासी संदीप कुमार सिंह, समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए तो वही बानाडीह के लक्ष्मी मंडल का निर्वाचन प्रबंध समिति के मंत्री के रूप में हुआ।रक्सा के मनोज पंडित, कृष्ण सिंह व मृत्युंजय सिंह, भरतपुर के राजदेव यादव व पैरा के शंकर साह को प्रखंड मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता