जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
पुलिस पब्लिक दोस्ताना संबंध स्थापित रहने को लेकर सीआरपीएफ केवल सुरक्षा ही नहीं बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर संकल्पित है।नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों के जीवन-यापन में बदलाव लाने तथा उन लोगों की
आवश्यकताओं को ध्यान में रख उन्हें पूरा करने को लेकर कटिबद्ध है।सीआरपीएफ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी प्रयासरत रहती है।
सिविक एक्शन प्लान के तहत आम लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा किया जाता है। समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उसके विकास के लिए सीआरपीएफ हमेशा संकल्पित है, यह बातें मंगलवार को 215 वीं बटालियन सीआरपीएफ बटिया द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रखंड के दहियारी में जरुरतमंदों के बीच कम्बल, साड़ी, रेडियो, स्वेटर, मिठाई आदि का वितरण करते हुए मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह ने कही। उन्होंने ने कहा कि समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके विकास में सहयोग करना
सीआरपीएफ का मुख्य मकसद है। वर्तमान समय में समाज के कुछ लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं तथा इसके विकास को प्रभावित कर रहे हैं। हम उन लोगों से अपील करते हैं कि आप समाज की मुख्यधारा में लौट जाएं। इसमें सीआपीएफ आपकी हर संभव सहायता करेगी। वही सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्या ने कहा कि सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद कर रही है। सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार पुरुषों और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है।
बेरोजगारी दूर करने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। वहीं इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के डॉ नागेन्द्र कुमार के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई व उन्हें आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार मीणा, डॉक्टर सुभाष कुमार सुमन तथा ए/215 बटालियन के समवाय अधिकारी विजय कुमार सहायक कमांडेंट, एएसपी अभियान ओंमकारनाथ सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, मुखिया भीम रजक,सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।