जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने बुधवार शाम को सोनो चौक से सटे मुसहरी के समीप से शराब के नशे में नौ शराबियों को पकड़ा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बुधवार शाम को कुछ लोगों द्वारा शराब पीने की सूचना पर एसआई मुकेश कुमार केहरी, जवान अभिषेक कुमार साह,रविकांत कुमार,सिकंदर कुमार,गौतम कुमार के साथ मुसहरी के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। सभी को सशस्त्र बलों के सहयोग से
खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए लोगों में मंगरूआडीह का सियाराम मांझी, डोकली का प्रकाश दास व ललन दास,जैसथ का उमेश यादव, गंदर का बजरंगी मांझी, औरैया का बालेश्वर दास व राजू यादव, खुर्दमहापुर का घनश्याम मांझी व बुझायत का मंडे मंडल शामिल है। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी पकड़ाए शराबियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।