जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बरनार नदी से बालू खनन के विरोध में सोनो में जारी आंदोलन को समर्थन देते हुए भाकपा माले प्रखंड कमिटी के सचिव बासुदेव राय के नेतृत्व में गुरुवार को विरोध मार्च निकाल जिला खनन पदाधिकारी का पुतला दहन किया। विरोध मार्च में शामिल माले समर्थक खनन पदाधिकारी मुर्दाबाद, मानक के खिलाफ बालू का खनन बंद करो,
ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश के लिए धर्म कांटा की व्यवस्था सुनिश्चित करो, घाटों का सीमांकन करो आदि नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय का भ्रमण कर सोनो चौक पहुंचे, जहां जिला खनन पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया।मौके पर प्रखंड सचिव वासुदेव राय ने कहा कि बरनार नदी बचाओ आंदोलन के समर्थन में
भाकपा माले ने पिछले 3 नंबर को एकदिवसीय धरना के माध्यम से जो चारसूत्री मांग पत्र खनन पदाधिकारी को दिया गया था,जिसमें सरकारी मानक के अनुरूप सभी बालू घाटो का सीमांकन,धर्मकाट, चेक़ पोस्ट, श्रमिक के शिशुओं के लिए शेड सहित सभी मानक के अनुरूप बालू खनन करने की मांग की थी। लेकिन आज तक किसी भी घाट का सीमांकन तक नही हुआ। उल्टे ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमा लाद कर आंदोलन को दबाने और संवेदक को संरक्षण देने का कुत्सित प्रयास खनन पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के सचिव
मनोज पांडये ने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों पर से फ़र्जी मुकदमा वापस और सरकारी मानक के विपरीत हो रहे खनन के खिलाफ जिला भर में खनन पदाधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा।भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने बताया कि केंदुआ, मानधाता, सोनो जुगड़ी,लिपटवा,पनभरवा,पकरी किसी भी बालू घाट का न ही सीमांकन किया गया और न ही ओवर लोड रोकने के लिए कहीं भी धर्मकाटा और चेकपोस्ट बनाया गया है। ओवरलोड के कारण आए दिन सड़कें टूट रही है तो पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो रहा है, लेकिन जमुई के जिला पदाधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं। अगर सरकारी मानक के अनुरूप खनन और ओवर लोड पर अंकुश नही लगाया गया तो आने वाले दिन में भाकपा माले द्वारा जिला पदाधिकारी का पुतला भी दहन किया जाएगा। नरेश यादव ने कहा कि किसी भी घाट पर श्रमिकों द्वारा काम नही कराया जा रहा है, जो सरकारी नियमों के विपरीत है। इस दौरान महेंद्र दास सुधीर ठाकुर,उमेश यादव, मुंशी हेम्ब्रम, झगड़ू राय सुभाष सिंह,प्रवीण पांडये,मुन्ना दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।