जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार दोपहर को अगलगी की एक घटना में थाना क्षेत्र के ढोढ़री पंचायत के तिलवरिया में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई, वहीं इस घटना में गृह स्वामी का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज झाझा के एक निजी नर्सिंग होम में किया गया। आग तिलवरिया के दिलीप वर्णवाल के किराना दुकान सह घर में लगी।आग में तकरीबन पांच लाख की संपात्ति बर्बाद हो गई। साथ ही
इस आग में झुलस कर गृहस्वामी दिलीप वर्णवाल का पुत्र नीरज कुमार(20) गंभीर रूप से घायल हो गया। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया गया है। आग की लपटें उठते देख ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम,एसआई मुकेश कुमार केहरी पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। अग्निशमन की दो गाड़ियां बुलाई गई लेकिन वाहन पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों की मुस्तैदी से आग पर काबू पा लिया था। इस अगलगी की घटना में किराने की दुकान में रखा कुछ समान जलकर राख हो गया तो कुछ सामान धुंआ के कारण बर्बाद हो गया।