जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरहेत पंचायत के चुरहैत गांव में गुड्डू सर कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत बच्चों जो प्रखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किए उन में कुछ छात्र छात्राओं को गुड्डू सर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कुछ पुरस्कार का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख शीला देवी के द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार दिलवाया गया ।
ताकि बच्चों का मनोबल ऊंचा रहे और वह अपनी बुलंदियों को छुता जाए संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में करीब 15 छात्र-छात्राओं ऐसे हैं जो 80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान मैं सफल हुए जिनमें अमन कुमार , खुशी कुमारी , प्रियांशु राज , आर्यन पांडेय , प्रिंस कुमार , अंकित कुमार , अविनाश कुमार , शिवम कुमार , आफताब अंसारी , खुशबू सिंह , जुबेर अहमद , अविनाश सिंह , विक्रम कुमार , अभिजीत कुमार इत्यादि ने अपना परचम लहराया । इस अवसर पर संस्थान के संचालक गुड्डू सर के द्वारा सभी को ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई ताकि आगे चलकर सभी अपना अपना परचम दुबारा लहरा सके और प्रखंड ही नहीं राज्य का नाम भी रोशन करें । इस अवसर पर वहां मौजूद अभिभावकों और ग्रामीणों में रंजीत सिंह , दीनानाथ सिंह , कन्हाई प्रसाद सिंह , देवेंद्र सिंह , विकास सिंह , अनुपम सिंह , सोनू सिंह राठौर , रोशन सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।