जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार में आज एक युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर एक किशोर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सोनो बाजार के अभिमन्यु मिश्रा के पुत्र प्रकाश कुमार मिश्रा उर्फ काजू (17) के रूप में हुई है। मृतक किशोर के परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण काजू बीते कुछ दिनों से तनाव में था। शनिवार की रात को परिवार के सदस्यों के सो जाने के बाद अपने कमरे में लगे पंखे में फंदा लगाकर उसने फांसी लगा ली। रविवार की अहले सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुसाइड पेपर में लिखा हुआ था न अच्छा बेटा बन पाया, न अच्छा पोता और न ही खुशबू (बदला हुआ नाम) का पति पुलिस ने मौके से जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें प्रेम प्रसंग का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है पापा मुझे माफ कर देंगे। मैं न अच्छा बेटा बन पाया, न अच्छा पोता। न अच्छा भतीजा बन पाया, न अच्छा भाई,न अच्छा दोस्त, न अच्छा इंसान और न ही खुशबू (बदला हुआ नाम) का पति। मैं आप सभी लोगों से बहुत प्यार करता हूं। मैं हर पल यही चाहता था कि मेरा परिवार खुश रहे, पर मैं आप लोगों को खुशी नहीं दे पाया। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं सच में खुशबू से बहुत प्यार करता था और मैं उसके बिना नहीं रह सकता। यह दो महीना मैंने कैसे काटा यह मैं ही जानता हूं। मेरा दर्द कोई नहीं जानता है।चलो कोई बात नहीं। मैं मम्मी के पास जा रहा हूं और आप लोग खुश रहना।और हां मेरे मरने की बात खुशबू तक जरुर पहुंचा देना। सुसाइड नोट में भाइयों को मिलकर रहने,भाई को सपोर्ट करने आदि की भी बात लिखी हुई है।
————————-
सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग की बात आ रही है सामने
————————–
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग में असफल होने की बात सामने आ रही है। मैट्रिक परीक्षा में फेल होने की बात कही जा रही है पर इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविशंकर प्रसाद
एसडीपीओ, झाझा