जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के चापाकल का नस ठंडा हो जाने के कारण पानी देना बंद कर दिया बताते चलें कि गर्मी की शुरुआत होते ही अभी से ही कई सरकारी और गैर सरकारी चापाकल पानी छोड़ना शुरू कर दिया ।सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भले ही तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हो, मगर कुछ व्यवस्थागत खामियों के कारण सरकार का सोच फलीभूत नहीं हो रहा है। ताजा मामला आदर्श मध्य विद्यालय सोनो से जुड़ा है।इस विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक करीब 600 बच्चे नामांकित है। जलस्रोत की बात करें तो इस विद्यालय में दो चापाकल लगा है और दोनो चापाकल पिछले कई माह से खराब पड़ा है। एक बोरिंग में समरसेबुल लगा हुआ है, जिसके द्वारा पानी की आपूर्ति हो रही थी, पर भूमिगत जल स्तर नीचे चले जाने से बीते शनिवार से वह भी पूरी तरह बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में विद्यालय के नामांकित बच्चे आस-पड़ोस के घरों से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
वहीं पेयजल के अभाव में विद्यालय में एमडीएम का संचालन बंद है।हालांकि विद्यालय प्रधान के द्वारा विभाग को इसकी लिखित सूचना दे दी गई है पर न तो विभाग और न ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई हुई है। लिहाजा बच्चे पानी के लिए भटकने को मजबूर है।
बच्चों को हो रही है परेशानी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि बीते कई महीनों से चापाकल खराब है, जिसकी सूचना विभाग को दी गई है पर लोक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं समर्सिबल मोटर के द्वारा विद्यालय को पानी की आपूर्ति की हो रही थी पर बीते सप्ताह से इससे भी पानी निकलना कम हो गया था। शनिवार से तो यह पूरी तरह बंद हो गया है। चापाकल खराब होने के कारण विद्यालय में एमडीएम का संचालन शनिवार से बंद हो गया है जिसकी लिखित सूचना विभाग को दे दी गई है।