जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर बटिया घाटी के चिरेन पुल पर एक ट्रक के खराब हो जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और यहां तकरीबन पांच घंटे तक जाम लगा रहा है। जाम के दौरान दोनों और बड़ी संख्या में गाड़ियां फंसी रही। बताया जाता है कि गुरुवार की रात दो बजे के करीब बटिया घाटी के चिरेन पुल पर अचानक एक ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे सोनो चकाई मार्ग आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसआई त्रिपुरारी कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और किरान मशीन की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पुल पर से हटाया, तब शुक्रवार सुबह में आवागमन बहाल हो सका।
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता
सोनो(जमुई):- घर से इलाज के लिए निकला युवक लापता